क्या अपने कभी टीवी में मीरकैट और जंगली सूअर की जोड़ी देखी हैं ?
देखी हैं ...
क्या आप उसका नाम बता सकते हैं ?
क्या वो टीमोन और पुमबा हैं !
जी हैं आप सही हैं !
टीमोन और पुमबा ..दो जिंदादिल दोस्त , बदबुदार कीड़ों - मकोड़ों का नास्ता करने वाले लंगोटिया यार ,और दूसरों की मदद को हमेशा तैयार .....इनको अपने जरूर देखा होगा किसी मूवी हॉल में या अपने टीवी पर या कही और ,
source-google |
शायद वो आपको कुछ कहना चाहते है... कुछ बताना.....
क्या आपको पता हैं कि वो आप से क्या कहना चाहते हैं !
जो बात वो हमेशा कहते रहते हैं.. हमेशा ! ...... हाकुना -मटाटा (Hakuna- Matata ).......
क्या आप इसका मतलब जानते हैं ......क्या होता है हाकुना -मटाटा ?
कोई चिंता नहीं ....no worry ... बिल्कुल !
सही कहा "कोई चिंता नहीं " लाइफ मे कैसा भी टाइम आए कोई भी परेशानी आए तो कोई चिंता नहीं ....no worry और यही है इनके लाइफ की फिलोसिफी |
घबराओ नहीं ,चिंता मत करो| जो बीत गया यानी जो जा चुका है उसकी भी चिंता मत करो
पर ये सरल नहीं हैं न ......कि परेशानी आए और हम उसकी चिंता ना करे उसके बारे मे परेशान न हो | पर क्या किसी प्रॉब्लेम की चिंता करने उससे घबराने से वो सॉल्व हो जाती हैं..... ,उसके बारे मे सोचते रहने से क्या वो तिक हो जाती हैं.... नहीं ना !
तो फिर किस बात की चिंता ?......
आपको पता हैं कि टीमोन और पुमबा ने ये फिलोसिफी क्यों अपनाई ...
क्या आपको टीमोन और पुमबा की बैक की स्टोरी पता हैं ?
पुमबा और टीमोन बचपन से दोस्त नहीं थे ,वो बाद में मिले |
पहले पुमबा अकेले रहता था उसका दुनिया मे कोई नहीं था न ही फॅमिली न कोई फ्रेंड, पुमबा एक जंगली सूअर हैं जो बदबूदार गंदे रहते है उससे बहुत बदबू आती और पुमबा को तो बचपन से गैस प्रॉब्लेम है ,
उससे बहुत ज्यादा बदबू आती , तो कोई भी दूसरे जानवर उसके साथ नहीं रहते , सब उससे दूर भागते , कोई उसे पसंद नहीं करता था उसे यह बहुत बुरा लगता था वो चाह के भी खुद को नहीं बदल सकता था क्योंकि उसका शरीर ही ऐसा था|
लेकिन वह दिल का बहुत अच्छा सच्चा था , मासूम बच्चे की तरह , वह हमेशा अपने शरीर के बदबू के बारे मे परेशान रहता वह हमेशा डरता रहता |
तो वही टीमोन एक मीरकट है जो हमेशा एक कालोनी मे रहते है पर टीमोन जो बाकी मीरकत जैसे नहीं था उसे सपने देखना पसंद था , तो उसे कालोनी से निकाल दिया गया| पुमबा से अलग टीमोन थोरा चलाक है पर दिल का साफ है
दोनों के लाइफ मे कुछ प्रॉब्लेम हैं , पर वो जिंदगी को खुल के, पूरा जिंदादिली के साथ जीना चाहते है ,खुद को और दूसरों को खुश रख के , एक दूसरे की मदद करके, और पूरे जंगल को अपना घर बना के ,
इन्हे भी देखें :-
- चैंपियन (Champion ) - पोकेमोन मास्टर "चैंपियन" ऐश केचम
क्या उनके लाइफ मे भी प्रॉब्लेम आती हैं ? .....
हाँ... बिलकुल...... वो एक जंगल मे है, शिकारी चारों ओर है, कभी-भी किसी का शिकार हो सकता है लेकिन इससे वो घबराते नहीं ,चिंता नहीं करते बल्कि हर मुशीबत का सामना कर उसे हराते हैं |वो परेशान होने चिंता से रोने के बजाए, जो हो सकता है उसे करने मे भरोसा रखते हैं |
source-google |
हम ज़िंदगी मे हमेशा चिंता नहीं कर सकते , हर प्रॉब्लेम से डर कर परेशान नहीं रह सकते हैं... बल्कि हिम्मत से प्रॉब्लेम को सॉल्वे करते है, क्या कर सकते है उसे करते है ...और सबसे जरूरी बात अपने वर्तमान यानी प्रेजेंट मे रह सकते हैं |
"अतीत चोट कर सकता है, लेकिन जिस तरह से मैं इसे देखता हूं,
आप या तो इससे भाग सकते हैं या इससे सीख सकते हैं"
तो टीमोन पुमबा आपसे प्रॉब्लेम को डर के, उससे घबरा कर जीने के बजाए, उसे मजबूती के साथ पार करने को कहते है.. पुरानी गलतियों को भुल कर आगे की ज़िंदगी को कैसे अच्छे से खुशी के साथ जीया जा सकते है उसको बताते हैं
ना की उस प्रॉब्लेम या बुरे पल के लिए चिंता करते हुए अपना पूरा समय बर्बाद करने और अपने कीमती प्रेजेंट बेकार जाने दें |परेशानी मे हम ज्यादा दूर तक नहीं सोच पाते हम अपनी ही सोच मे बन्ध जाते हैं ,और अपने कीमती समय को खो देते है, इसलिए जो तुम देखते हो उससे परे देखो |
Meaning of hakuna matata ?
hakuna-matata East Africa, के Swahili भाषा का phrase हैं जिसका मतलब है "no trouble" या "no worries
तो आप टीमोन एण्ड पुमबा की इस फिलोसिफी के बारे मे क्या सोचते हैं.... क्या आप इसे अपनागें , और उनके साथ हाकुना-मटाटा गीत गाएंगे |
please जरूर बताए की ये पोस्ट आपको कैसा लगा |
- आप Facebook page abhimystoryFBPAGE को भी लाइक कर सकते है
- आप Instagram abhimystoryINSTA को भी लाइक कर सकते है -
इन्हे भी देखें
please जरूर बताए की ये पोस्ट आपको कैसा लगा |
Thank you !, Be happy & Be Safe
Hme apki ye story bahut hi achhi lagi aur best motivestionl story 👍🏼👍🏼👍🏼👍🏼👍🏼👍🏼
जवाब देंहटाएंKaafi alag aur bhut hi acha...
जवाब देंहटाएंThank u
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएं👍
जवाब देंहटाएं