What is Skymap app and its work? (स्काई मैप एप क्या है और क्या काम करता है ?)
Sky map app details-
Size - 2.5 MBPrice - free
Platform - Android
Developed by - google
अगर आपको यूनिवर्स के बारे मे जानने,और तारो और ग्रहों को देखने का शौक हैं, तो यह Google sky map app आपके लिए फायदेमंद हैं।
हमारे सौरमंडल के 8 ग्रहों में से 5 ग्रह ऐसे हैं जिन्हें हम धरती से अपनी आंखों से देख सकते हैं, ये ग्रहों में बुध, मंगल, शुक्र, शनि और बृहस्पति शामिल हैं. क्योंकि ग्रह खुद कोई प्रकाश उत्पन्न नहीं करते बल्कि वें सूर्य के प्रकाश से ही चमकते हैं।और तारों के साथ यह ग्रह भी रात मे आसमान मे तारों की तरह ही चमकते दिखाई देते हैं
परंतु सामान्य आँखो से इनमें (तारों और ग्रहों मेँ) फ़र्क करना कठिन होता हैं। पर अपने एंड्रायड फोन के मदद से आप इनकी स्थिति का पता लगा कर इन्हे आसानी से देख सकते हैं ।
Advanture information
जवाब देंहटाएं