Motivational movie list in Hindi

  Motivational movie list for student // Motivational movie list in Hindi  // Inspirational Bollywood movie list

motivational movie list
motivational movie list

    Bhaag Milkha Bhaag (भाग मिल्खा भाग)

    “success के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता लक्ष्य को पाने के लिए मिल्खा सिंह रात दिन एक कर मेहनत करते हैं और  एक successful athlete बनते है| India का नाम ऊंचा करने वाले धावक मिल्खा सिंह की जिन्दगी की घटनाओं पर आधारित यह  फिल्म देखना जरूर बनता है कि किस तरह से परिवार में अपनी बहन को छोड़ सभी लोगों को मार दिए जाने के बाद मिल्खा अपनी बहन के साथ पाकिस्तान से भारत आता है और अपनी जीवन ना केवल शुरू करता है बल्कि सेना में भर्ती होता हैऔर  athlete के जीवन पर बनी फिल्म से ज्यादा motivational क्या हो सकता है। और रेस में अव्वल आकर नाम कमाता है। फिल्म मिल्खा सिंह के बचपन से लेकर फ्लाइंग सिख बनने तक की कहानी दिखती है|


    >

    • Mary Kom (मैरी कॉम)

    मैरीकॉम नाम के साथ 2014 में रिलीज़ हुई इस बायोपिक में भारत ने मैरी कॉम की प्रतिभा और प्रतिबद्धता को पहचाना। जब उन्होंने मुक्केबाजी के लिए विश्व ह अंतिम क्षणों में पेनल्टी स्ट्रोक के जरिये गोल बनाने से चूक गया और उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा । मुस्लिम होने के कारण उसकी देशभक्ति पर प्रश्नचिह्न लगा दिए गए । सात वर्ष बाद वह महिला हॉकी टीम का प्रशिक्षक बनता है और इस टीम को विश्व चैम्पियन बनाकर वह अपने ऊपर लगे हुए दाग को धोता है । यह काम आसान नहीं था l महिला हॉकी टीम उस समय सिर्फ नाम के लिए खेलती थी और कबीर खान को बहुत ज़्यादा संघर्ष करना पड़ा l कबीर ने टीम को बहुत मेहनत कराया और टीम को एकजुट करके विश्व चैंपियन बनाया lयह फ़िल्म किसी भी काम में प्रैक्टिस का महत्व सिखाती है और इसके साथ-साथ टीम-वर्क के इम्पोर्टेंस के बारे में बड़ी सीख देती है |

           

    •       Taare Zameen Par (तारे ज़मीन पर)

    यह फिल्म आठ साल के एक ऐसे बच्चें की कहानी है जो  dyslexic reading disorder से पीडित होता है। इसलिए वह पढ़ाई में कमजोर होता है लेकिन साथ ही arts में उसकी imagination और creativity शानदार होती है। सभी समझते है कि उसकी poor performance की वजह से वह आगे नहीं बढ़ पायेगाजब तक कि एक नया arts teacher(आमिर खानउसकी जिन्दगी में आता है और disability से आगे बढ़ने में उसकी मदद करता है। इसी तरह फिल्म आगे बढ़ती है और एक सुखद मोड़ पर आकर खत्म होती है।

    • Nil Battey Sannata (द न्यू क्लासमेट)

    यह फिल्म एक गरीब मां और उसकी बेटी की कहानी है l माँ घरों में काम करती है मगर चाहती है कि बेटी पढ़ लिख कर नाम कमाए मगर बेटी सोचती है कि जो माँ करती है वही वह भी करेगी l  माँ अपनी बेटी के मर चुके ख्वाब को जिंदा करने के लिए फिर जी जान से लग  जाती  है| यह फिल्म बताती है कि सपनों का मर जाना सबसे खतरनाक होता है और इंसान के सपनों के मर जाने से बड़ा कोई दर्द नहीं होता l यह फिल्म लड़कियों की शिक्षा और माँ -बेटी के संबंधों को लेकर बहुत प्रेरणादायी  फिल्म है |motivational movie 

    • Wake Up Sid (वेक अप सिड)

    यह 2009 का हास्य नाटक निश्चित रूप से पूरे छात्र बिरादरी के लिए एक आंख खोलने वाला motivational movie  हो सकता हैजो कई बार आलस्य और अकर्मण्यता में फंस जाता है।नायक जो एक खुश-भाग्यशाली व्यक्ति हैफोटोग्राफी के लिए एक मजबूत जुनून के साथ लक्ष्यहीन है। यह केवल तभी होता है जब वह एक लड़की से मिलता है जिसे वह अपने जीवन और उसकी आकांक्षाओं के बारे में सोचना शुरू कर देता है। वह एक प्रसिद्ध पत्रिका फोटोग्राफर बन जाता हैजबकि अपने अमीर पिता से आने वाले किसी भी वित्तीय समर्थन के बिना अपने पैरों पर खड़े होने की सच्ची खुशी का अनुभव करता है। यह फिल्म है वास्तव में सभी छात्रों को अपने रास्ते पर आने वाली सभी बाधाओं को पार करते हुएअपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए एक वेकअप कॉल।


    • Neerja (नीरजा)

     प्रेरणादायक फिल्म जो नीरजा भनोटे के जीवन पर आधारित motivational movie है, ये फिल्म जो  जीवन का सबक सिखाती है नीरजा, 2016 की बॉलीवुड फिल्म है । यह फिल्म एक युवा और हंसमुख एयरहोस्टेस के बारे में हैजो एक अपहृत उड़ान के दौरान सभी यात्रियों को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान करती है। वह अपने पेशे के प्रति अत्यंत निष्ठा दिखाती है। लैंगिक समानता  के सिद्धांत द्वारा जीवन जीती  है।  जो नीरजा  ने अपनी नौकरी के प्रति दिखाया ,जब वह अपने जीवन को राष्ट्रीय या धार्मिक विषमताओं से आगे रखती  है।

    1.      

    •       Rang De Basanti (रंग दे बसंती)

    फिल्म की कहानी 6 भारतीय दोस्तों के समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अमेरिकी महिला के साथ मिलकर भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाते हैं, जो मजबूत चरमपंथी सिद्धांतों से प्रेरित थे। वे तत्कालीन सरकार में अनियमितताओं का खुलासा करना शुरू करते हैं और सार्वजनिक प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी राय देते हैं। देशभक्ति की भावना से भरे छात्रों को 2006 की बॉलीवुड फिल्म  motivational movie आदर्श प्रेरणा मिलेगी।


    •  I AM KALAM

    यह फिल्म राजस्थान में रहने वाले छोटू नामक 12 साल के बुद्धिमान लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है l गरीबी और अभाव में रहने के बावजूद छोटू हर तरह के हालातों से प्रसन्नतापूर्वक जूझता है। अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए उसे सड़क के किनारे छोटे से होटल में काम करता है और शाम को पढ़ाई करता है । एक दिन छोटू भारत के राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को टेलीविजन पर देखता है और उनसे काफी प्रेरित होता है । वह अपना नाम बदलकर कलाम रख लेता है और यह निश्चय करता है की वह एक ऐसा व्यक्ति बनेगा जो टाई पहनता है और जिसका दूसरे व्यक्ति सम्मान करेंगे ।motivational movie 


    • Swades (स्वदेश)

     स्वदेस, 2004 की फ्लिक एक ऐसी फिल्म है जो एक सफल भारतीय वैज्ञानिक के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। ।फिल्म उनकी उस गाँव की यात्रा है जिसमें उन्हें लाया गया था। यह सामाजिक अनियमितताओं के खिलाफ उनकी लड़ाई को दिखाता है क्योंकि वह मूलभूत आवश्यकताओं - भोजन, शिक्षा और सबसे महत्वपूर्ण रूप से ग्रामीणों के जीवन को बिजली देने की कोशिश करता है, बिजली (बिजली)। इस फिल्म को देखने वाले युवा दिमाग निश्चित रूप से लीड के महान विचारों से प्रेरित होंगे



    इस ब्लॉग के अन्य motivational पोस्ट नीचे click कर पढ़ सकते है ........ 

    कैसे 21 सालो की कोशिश के बाद ऐश केचम अपना लाइफ का पहला पोकेमोन मास्टर चैंपियनशिप जीता ?


    ऊपर कुछ motivational movie की  list in hindi है  ,मैं उम्मीद करती आपको ये फिल्म motivate करें ||

    PLEASE GIVE YOUR FEEDBACK.......
    एक टिप्पणी भेजें (0)
    और नया पुराने